Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी कार्यो के निष्पादन हेतु विधान सभावार वीडियो अवलोकन टीम गठित की है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वीडियो निगरानी टीम द्वारा ली गई वीडियो रिकार्डिंग में से वीडियो अवलोकन टीम इन-हाउस सीडी तैयार करेगी। वीडियो अवलोकन टीम द्वारा वीडियो निगरानी टीम द्वारा ली गई वीडियो रिकार्डिंग सीडी रोज देखी जायेगी तथा व्यय से संबंधित मामलों और आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों की पहचान की जाएगी और उसी दिन व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट लेखाकरण टीम / सहायक व्यय प्रेक्षक को देगी। वीडियो अवलोकन टीम आदर्श आचार संहिता से संबंधित रिपोर्ट/अवलोकन को साधारण प्रेक्षक / रिटर्निंग अफिसर को प्रस्तुत करेगी। संबंधित रिट टीम भी निजी रजिस्ट्रेशन संख्या व उनके प्रचार मंच का आकार कर्मियों की संख्या पोस्टर / बैनर में उनका आकार कट-आउट की संख्या और वीडियो में की गई व्यय से अन्य सभी मदों को शामिल करेगी। वीडियो अवलोकन टीम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से कार्य करेगी।
विधान सभा रुद्रपुर हेतु अपर सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवरिया महंगू प्रसाद, देवरिया हेतु अपर सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवरिया वीरेन्द्र कुमार सिंह, पथरदेवा हेतु सहायक सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता देवरिया खूबलाल यादव, रामपुर कारखाना हेतु अपर सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय उप गन्ना आयुक्त देवरिया विजय कुमार, भाटपाररानी हेतु वरिष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग देवरिया जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सलेमपुर(अ0आ0) हेतु वरिष्ठ लेखा परीक्षक कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग देवरिया राजेश कुमार गोड एवं विधान सभा बरहज हेतु वरिष्ठ लेखा परीक्षक कार्यालय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग देवरिया रमेश कुमार गौतम को वीडियो अवलोकन टीम में नामित किया गया है। नामित अधिकारियों के साथ एक एक कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।