
Deoria News:बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई द्वारा देवरिया सदर तहसीलदार के कार्यालय पर तहसील में फैले भ्रष्टाचार एवं किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत की गई जिसमे जिसमें जिलाधिकारी को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। पंचायत में सीओ सिटी, सदर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे।

कहीं-कहीं पर तो तहसील के कर्मचारी पैसा लेकर कब्जा करवाने में लगे हुए हैं। मण्डल संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन किए हुए तीन-तीन चार-चार साल हो गया मगर राजस्व कर्मियों की लापरवाही से आज तक किसानों का सम्मान निधि आना शुरू नहीं हुआ। पंचायत में एन एच 72A देवरिया बाईपास से जुड़े किसानों का मुद्दा भी छाया रहा । प्रशासन द्वारा किसानों को 15 दिन के लिए नोटिस दिया गया है जिस पर भाकियू नेताओ ने कहा कि एनएच बाईपास से जुड़े किसानों की लड़ाई किसान यूनियन जोरदार तरीके से लड़ेगी ।
