Deoria News देवरिया टाइम्स। बीते दिनों लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खंड विकास अधिकारी कार्यशाला में जनपद देवरिया से विकास खंड देवरिया सदर के खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उसके पश्चात आज ब्लाक मुख्यालय उनके आगमन पर ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों ने उ0प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र एवं जिला मंत्री सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत खंड विकास अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुझे जो सम्मान दिया है वह सम्मान विकास खंड के प्रत्येक कर्मचारियों का सम्मान है। आप सभी के बिना यह संभव नही था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित ब्लाक प्रमुख सदर पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू जायसवाल ने कहा कि खंड विकास अधिकारी श्री गुप्ता का प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। इनके नेतृत्व में विकास खंड अच्छी प्रगति कर रहा है।
उ0प्र0ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि श्री गुप्ता एक बेहद मिलनसार एवं अनुभवी अधिकारी है। इनकी प्रशासनिक क्षमता से विकास खंड ने प्रगति हासिल किया है। हम सभी कर्मचारी इनको पाकर गौरवान्वित है।
इस अवसर पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश भारती, सह जिला मीडिया प्रभारी किरन कुमार निराला, ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुनील गौतम, एपीओ शिवकुमार राव, हृदयानंद पांडेय, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी, जय सिंह, पप्पू यादव, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, नवीन तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।