देवरिया टाइम्स।
भटनी के छपिया जयदेव ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एसडीम सलेमपुर सीमा पांडेय ने ग्रामीणों को समस्याओं को सुना। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान वह क्लास में शिक्षिका के रूप में नज़र आईं। बच्चों से हल्के माहौल में जानकारी ली। वह क्लास में क्राफ्ट, पेंटिंग तथा बच्चों के रुचियों के बारे खुलकर बात कीं। बच्चे भी क्लास में काफी सहज दिखे । इस दौरान उन्होंने एमडीएम, कायाकल्प, डीबीटी आदि की जानकारी लीं। उनके साथ कानूनगो चितेश्वत मिश्रा, अशोककुमार, प्रधान प्रतिनिधि शिवाजी यादव, सतीश रावत, प्रेमचंद्र, योगेंद्र, शंकर, इंद्रावती, शिक्षक ताहिर अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, निर्मला कुशवाहा, सूरज, मारुत नंदन आदि उपस्थित रहे ।
Deoria News:छपिया जयदेव में लगा चौपाल
देवरिया टाइम्स। एसडीएम ने सुनी समस्याएं
भटनी के छपिया जयदेव ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एसडीम सलेमपुर सीमा पांडेय ने ग्रामीणों को समस्याओं को सुना। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वह क्लास में शिक्षिका के रूप में नज़र आईं। बच्चों से हल्के माहौल में जानकारी ली। वह क्लास में क्राफ्ट, पेंटिंग तथा बच्चों के रुचियों के बारे खुलकर बात कीं। बच्चे भी क्लास में काफी सहज दिखे । इस दौरान उन्होंने एमडीएम, कायाकल्प, डीबीटी आदि की जानकारी लीं। उनके साथ कानूनगो चितेश्वत मिश्रा, अशोककुमार, प्रधान प्रतिनिधि शिवाजी यादव, सतीश रावत, प्रेमचंद्र, योगेंद्र, शंकर, इंद्रावती, शिक्षक ताहिर अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, निर्मला कुशवाहा, सूरज, मारुत नंदन आदि उपस्थित रहे ।