1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने आज अर्बन हेल्थ सेंटर, सोमनाथ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ दिए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 27 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3,86,912 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।


        जिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन-ए की खुराक से बच्चों को आवश्यक पोषण मिलता है और अनेक प्रकार के रोगों से बचाव होता है। इसका सेवन निमोनिया, डायरिया तथा रतौंधी जैसे रोगों से बचाता है। मीजल्स होने की स्थिति में मृत्यु दर व जटिलता को कम करता है। खुराक लेने के बाद लगभग 10 प्रतिशत बच्चों में दस्त, सिर दर्द, बुखार और चिड़चिड़ापन जैसे हल्के लक्षण दिखते हैं जो बिना उपचार के 24 से 48 घंटों के भीतर ठीक हो जाते हैं।


      सीएमओ डॉ राजेश झा ने भी बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से नौ माह से 5 वर्ष के 3.86 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए कुल 4010 सत्र आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान में 474 एएनएम 3870 आशा एवं 4010 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा।


          डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और अस्पताल में साफ-सफाई और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने दवा स्टॉक के उपलब्धता भी देखी और निर्देश दिया कि सरकार की ओर से जुड़ी सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं, उसे हर एक मरीज तक पहुंचाया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर एससीएमो डॉ संजय कुमार, डॉ आरपी यादव, डीपीओ कृष्णकांत राय, डॉ कार्तिकेय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने किया आयुष्मान भारत कैंप का निरीक्षण
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज अर्बन हेल्थ सेंटर, सोमनाथ में शहरी क्षेत्र में पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित विशेष कैंप का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों का आयुष्मान काई बनाए जाने हेतु 26 दिसम्बर 2013 से 10 जनवरी 2024 तक विशेष पखवाड़ा अधिमान चलाया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, नोडल अधिकारी अर्बन हेल्थ सेंटर तथा जिले की आयुष्मान भारत टीम के सदस्य उपलब्ध रहे। शहरी क्षेत्रों में चलाए गये इस विशेष पखवाडा में शहर के सभी अर्बन हेल्थ सेंटर तथा राशन कोटेदार की दुकानो पर वंचित लाभार्थियो के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे जिसकी समीक्षा प्रतिदिन उच्च अधिकारियों द्वारा की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आबद्ध निजी चिकित्सालयो में प्रत्येक परिवार को रुपए 5 लाख का निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है। योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 34 जिसमे 19 सरकारी व 15 निजी चिकित्सालय योजना से आबद्ध है। जनपद के अब तक 50 हजार लाभार्थियों ने इस योजना के अन्तर्गत देश भर के विभिन्न अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराकर लाभ उठाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here