Deoria News:देवरिया टाइम्स।एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर देवरिया की जिला स्तरीय बैठक होटल रेणुका इन में आयोजित हुई, इस बैठक का संयोजक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर जिला कार्यकारणी संघ देवरिया रही हैं। इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु नियुक्त किया हैं हम लोग हर प्रकार की परिस्थितियों में जनता की स्वास्थ्य सेवा निरन्तर कर रहें,
हमारे संगठन की प्रमुख मांग हैं कि वेतन विसंगति को दूर किया जाए, नेशनल मेडिकल कौंसिल में रजिस्टर्ड किया जाए, स्थानातरण नीति बने, रिक्त पदों पर शीघ्रातिशीघ्र नियुक्ति की जाए, परफॉर्मेंशन बेस्ड इंसेटिव को वेतन में जोड़ दिया जाए क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार हैं। विशिष्ट अतिथि प्रदीप राजपूत प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमें नियमित कर्मचारी की सुविधाये मिलनी चाहिए क्योंकि हम सब ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते हैं जिससे सामाजिक असुरक्षा बनी रहती हैं। सभी अथितियो का माल्यार्पण एवम् बुके प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया।
आज के कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कामेश्वर मिश्र एवम् कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेमेंद्र कुमार का कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संघ ने पुरजोर तरीके से समर्थन किया और चुनाव में विजय बनाने हेतु रणनीति बनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला अध्यक्ष नईम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार और रंजना सिंह ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय बहादुर, अभिषेक, आदित्य प्रताप, पंकज, सुरेन्द्र कुशवाहा, धर्मवीर, कौशिकी दुबे, अंकिता पांडेय, अवधेश, पूजा गौतम, सुधा, मीना वर्मा, शोएब, नन्दलाल, सहित सभी सी एच ओ उपस्थित रहें हैं।