देवरिया। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया में है सोमवार को संकुल स्तरीय गणित विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता संयोजक आचार्य अखिलेश दीक्षित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देवरिया संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर देवरिया खास, सरस्वती शिशु मंदिर अंसारी मार्ग, तथा भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर देवरिया के कुल 167 भैया बहिनों ने गणित प्रशमंच, विज्ञान प्रश्न मंच गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्श संस्कृति बोध प्रश्न मंच आदि विधाओं में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का आरंभ सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक मुन्नीलाल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन से हुआ। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष एवम प्रबंधक ने पहला प्रश्न पूछ कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रश्न मंच के बाद अथितियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान एवं गणित के प्रोजेक्ट, प्रदर्श का अवलोकन किया। यह प्रतियोगता तीन वर्गों बाल वर्ग, क्रिशोर वर्ग एवम तरुण वर्ग मे सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी आगामी 12 एवं 3 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में संपन्न होने वाली प्रांतीय स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित मेला में प्रतिभाग करेंगे।
यह प्रतियोगिता कई चरणों में संपन्न की गई जिसमें संस्कृति ज्ञान मंच, कथा वाचन, पत्र वाचन, गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान प्रश्न मंच गणित प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच आदि विधाओं में संपन्न की गई प्रत्येक विधाओं के एक-एक भैया और उनकी टीम विजई रही। कुल मिलाकर के इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया की टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और लगभग सभी विधाओं में प्रथम रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभंधक श्री मुन्नीलाल शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को शुभ कामना देते हुआ उन्हें ओर परिश्रम कर अगली प्रतियोगिता में भी सफल होने का आशीर्वाद दिया | इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश दिक्सित सहित आचार्य दिलीप श्रीवास्तव, नवीन कुमार यादव, विक्रम सिंह, पीयूष त्रिपाठी, यजूवेंद्र पति त्रिपाठी अक्षय बर पति त्रिपाठी, जय राम मिश्रा, विनोद मिश्रा तथा सभी आगंतुक प्रतिभागी विद्यालयों के आचार्य, आचार्यं बहिने एवं उनके प्रतिभागी छात्र सहित विद्यालय के सभी गणित एवं विज्ञान के आचार्य उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रचार -प्रसार विभाग प्रमुख आचार्य चंद्र प्रकाश सिंह ने दी।