Deoria News:देवरिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव,हत्या की आशंका
Deoria News देवरिया टाइम्स।
मंगलवार की सुबह भटनी रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस से 100 मीटर पश्चिम जंगल मे पेड़ की टहनी से फंदे में लटका एक युवक का शव मिला। मौके पर जुटे लोगो ने हत्या की आशंका जाहिर की है।वही मृतक बिहार राज्य के अररिया जिले का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड के से हुई।
जानकारी के अनुसार,भटनी रेलवे स्टेशन के बुकिंग आफिस से सौ मीटर पश्चिम जंगल में मंगलवार सुबह शौच करने गए लोगों ने पेड़ की डॉली में फंदे से झूलता एक शव देखा। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर कुछ देर में आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई।मामला लोकल थाना का होने के चलते स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार तलाशी ली तो मृतक के पॉकेट से मोबाइल, चार्जर और आधार कार्ड मिला।
आधार कार्ड से शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों की इसकी जानकारी दी। युवक की पहचान तसोवर आलम (18) पुत्र फिरोज आलम निवासी वार्ड नं. चार अमीन टोला जिला अररिया बिहार के रूप में हुआ।पुलिस की सूचना पर परिजन भटनी के लिए रवाना हो गए है। घटना स्थल की स्थिति देखने पर यह संदेह हो रहा है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। एसओ डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास जंगल में एक युवक का शव मिला है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।