1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक सोनार से हुए लूट की घटना का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। जिसमें पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया । पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान एवं तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।


7 नवम्बर को हुई थी घटना
विगत 7 नवम्बर को बृजेश वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी भरटोला वार्ड रुद्रपुर देवरिया शहर से जेवरात झोले में रखकर वापस घर जा रहे थे,अभी वे कोइलगड़हा के पास पहुचे थे कि अज्ञात अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल से बृजेश वर्मा को ठोकर मार गिरा दिया गया एवं झोला लेकर फरार हो गए थे। जिसमें जेवरात भरे पड़े थे।


ऐसे गिरफ्त में आए अभियुक्त
पुलिस ने बृजेश वर्मा की तहरीर के आधार पर सुरौली थाना में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश कर रही थी कि बुधवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि विंदवलिया पुल के पास से एक मोटरसाईकिल सवार तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता राजू सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी गडेर थाना भलुअनी जनपद देवरिया, करन चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी रोहुआर धीरजन थाना सुरौली जनपद देवरिया, राहुल पासवान पुत्र हरखचन्द्र पासवान निवासी करौधी थाना बरहज जनपद देवरिया बताया गया पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से सोने की गले चैन, अगुठी 05, झुमका 02. छोटा लाकेट 01, कील 01, चांदी के ईट लगभग 4.5 कि0ग्रा0, गला सोना 31.5 ग्राम एवं वादी का झोला एवं 02 अदद देशी तमंचा 02 अदद कारतूस बरामद किया गया अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि 7 नवम्बर को बरामद उक्त मोटर साईकिल से हम लोगों द्वारा घटित किया गया था जिसमें हमारे साथी आनन्द मौर्या पुत्र अभयनंद मौर्या निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं विजय वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया द्वारा षडयंत्र रचा गया एवं देवरिया से ही बृजेश की रेकी की जा रही थी तदोपरान्त सूचना पर हम तीनों लोगों ने कोईलगड़हा के पास घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तो की निशान देही पर अभियुक्त विजय वर्मा एवं आन्नद मौर्या उपरोक्त को उसरा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। वादी द्वारा अभुयक्तो एवं अपने जेवरात की शिनाख्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो को गिरफ्तार कर बरामद जेवरात, 03 मोटर साइकिल, 02 देशी तमंचा एवं 02 कारतूस को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here