Deoria News:देवरिया टाइम्स।
कोगडू, कर्नाटक में 4 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक आयोजित अंडर 17 बालिका राष्ट्रीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता में देवरिया की बेटी संजना यादव पुत्री तारकेश्वर यादव ग्राम पिपरा चंद्रभान ने उत्तर प्रदेश विद्यालयीय हॉकी टीम के तरफ से प्रतिभाग किया
पहला मैच उत्तर प्रदेश का तेलंगाना के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 8- 0 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया दूसरा मैच विद्या भारती के विरुद्ध खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 15- 0 के स्कोर से विजेता रही उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से संजना यादव ने भी एक गोल किया अगला मैच मणिपुर के विरुद्ध खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम 0- 0 की बराबरी पर रही तथा क्वार्टर फाइनल मैच चंडीगढ़ के विरुद्ध खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम को 2- 5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।

संजना यादव के देवरिया राजकीय इंटर कॉलेज के हॉकी ग्राउंड पर आने पर हॉकी प्रशिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी के शर्मा जी ने संजना यादव को नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से खेलने पर बहुत-बहुत बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर जीआईसी के सभी हॉकी खिलाड़ियों में खुशी की लहर देखने को मिला तथा राबी शुक्ला, गौरव त्रिपाठी,रवि कन्नौजिया ,अंशु शुक्ला, कुसुम शुक्ला,फैसल अहमद ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, मो आरिफ, हेमंत सिंह,नितेश चतुर्वेदी, सुमित बरनवाल, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, एहतेशाम सिद्दीकी,जफर महफूज, फारुख अहमद अखिलेश यादव, सूरज सिंह ,मानवेंद्र यादव, सुधांशु मणि त्रिपाठी,रोहित कुमार ने संजना यादव को शुभकामनाए दी।
संजना यादव विगत 6 वर्षों से हॉकी प्रशिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है एवम जीआईसी हॉकी ग्राउंड पर 1 वर्षों से अभ्यास कर रही है