Deoria News:देवरिया टाइम्स।खेल क्षेत्र में देवरिया के छात्र छात्राओं का दबदबा बढ़ा है।
जिले से सगे भाई बहन का नेशनल में चयन हुआ है।माणिक्य व सृष्टि केंद्रीय विद्यालय देवरिया में 9वीं की छात्र /छात्रा हैं, और शुरू से ही खेल के क्षेत्र में दोनों भाई बहन का काफ़ी रूचि रहा है, देवरिया स्टेडियम से उनकी तैयारी भी चल रही थी।
देवरिया जनपद के बरपार बैतालपुर निवासी माणिक्य मणि त्रिपाठी व सृष्टि मणि त्रिपाठी पिता राकेश मणि त्रिपाठी का खेल क्षेत्र में अंडर-17 में चयन हुआ हैं,
हाल ही में हुए प्रयागराज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, न्यू कैंट में तीन दिवसीय संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शाट पुट और शतरंज के अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग की बालक / बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई। जिसमे वाराणसी संभाग के अंतर्गत आने वाले केवी एएफएस गोरखपुर, एफसीआई गोरखपुर, अमेठी, अमहट सुल्तानपुर, बीएचयू, गाजीपुर, चेरो सलेमपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, शक्ति नगर, ओल्ड कैंट, न्यू कैंट प्रयागराज, बमरौली, मनौरी, छिवकी, सीआरपीएफ फाफामऊ, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जहाँ से इनका चयन हुआ हैं।
शाट पुट खेल में अंडर-17 में देवरिया की सृष्टि त्रिपाठी प्रथम रही तो वही वॉलीबॉल खेल में माणिक्य मणि त्रिपाठी अंडर 17 में चयनित हुए।
माणिक्य मणि त्रिपाठी 22 से 28 के बीच नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाएंगे तो वही सृष्टि मणि त्रिपाठी 22 से 26 सितंबर के बीच एर्नाकुलम केरल में नेशनल खेलने जाएगी, जो जनपद देवरिया के लिए गर्व की बात हैं।
माणिक्य व सृष्टि के इस चयन पर इनके माता पिता रिश्तेदार समेत दोस्तों ने मिठाई खिलाते हुए खुशियाँ जाहिर की हैं।खेल क्षेत्र में धीरे-धीरे छात्र-छात्राओं के बढ़ते कदम को लेकर देवरिया जनपद गौरवान्वित है।