Deoria News:देवरिया टाइम्स।देवरिया जनपद के बरपार बैतालपुर निवासी सृष्टि मणि त्रिपाठी पुत्री राकेश मणि त्रिपाठी का अंडर -17 में चयनित हुई हैं,
सृष्टि केंद्रीय विद्यालय देवरिया में 9वीं की छात्रा हैं, और शुरू से ही खेल के क्षेत्र के इनका रूचि रहा है,
हाल ही में हुए प्रयागराज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, न्यू कैंट में तीन दिवसीय संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहले दिन एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शाट पुट और शतरंज के अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग की बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई। इसमें वाराणसी संभाग के अंतर्गत आने वाले केवी एएफएस गोरखपुर, एफसीआई गोरखपुर, अमेठी, अमहट सुल्तानपुर, बीएचयू, गाजीपुर, चेरो सलेमपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, शक्ति नगर, ओल्ड कैंट, न्यू कैंट प्रयागराज, बमरौली, मनौरी, छिवकी, सीआरपीएफ फाफामऊ, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, रिहन्दनगर की 125 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही थी । इनके साथ करीब 25 शिक्षक अनुरक्षक के रूप में साथ गए थे।
शाट पुट खेल में अंडर-14 में केवी के अनुसार बीएचयू की छवि गौतम प्रथम, सीओडी छिवकी की प्रिंसी राय द्वितीय और बीएचयू की संस्कृति राय तृतीय स्थान पर रहीं।
शाट पुट अंडर-17 में देवरिया की सृष्टि त्रिपाठी प्रथम, सीआरपीएफ फाफा मऊ की साक्षी द्वितीय, न्यू कैंट की गौरी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं।
सृष्टि मणि त्रिपाठी एर्नाकुलम केरल में नेशनल खेलने 22 से 26 सितंबर के बीच जाएगी, जो जनपद देवरिया के लिए गर्व की बात हैं,
सृष्टि के इस चयन पर इनके माता पिता भाई बहन रिस्तेदारो समेत दोस्तों ने मिठाई खिलाते हुए खुशियाँ जाहिर की हैं।