Home देवरिया Deoria News: डीएम की अध्यक्षता में डीएचएस की बैठक संपन्न

Deoria News: डीएम की अध्यक्षता में डीएचएस की बैठक संपन्न

0
Deoria News: डीएम की अध्यक्षता में डीएचएस की बैठक संपन्न
जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की सितंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक

Deoria News:देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की सितंबर माह की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को शासन की मंशानुरूप मजबूत करने एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


डीएम ने सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की समीक्षा की। पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत 36,809 महिलाओं में से सितंबर माह में 2,860 गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी कराई गई। डीएम ने शेष महिलाओं को निरन्तर ट्रैक करने और उन सभी की डिलवरी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कराने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सितंबर माह के लक्ष्य 23,871 के सापेक्ष 18,190 संस्थागत प्रसव कराये गए।

https://www.youtube.com/watch?v=puBGj3KaYSc


डीएम ने परिवार नियोजन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। इस वर्ष सितंबर माह तक 861 महिला नसबंदी की जा चुकी है जो गत वर्ष इसी माह की उपलब्धि 554 से 307 अधिक है। जिलाधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत चिकित्सालय तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ प्रवर्तन अभियान तेज करने का निर्देश दिया।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सितंबर माह में बेहतर प्रदर्शन किया है। सीएम डैश बोर्ड में जनपद की रैंकिंग 25 है तथा ई रूपी वाउचर में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। चकीयवा ढाला स्थित केंद्र और छह नॉर्मल डिलीवरी दर्ज हुई है। ऐसा ही एक अन्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमनाथ को बनाया जा रहा है। इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीसीपीएम डॉ राजेश, सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं एमओआईसीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?