Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा अभ्युदय कक्षाओं में जनपदीय अधिकारियों द्वारा क्लास एवं मोटिवेशनल क्लास लिये जाने हेतु रोस्टर बनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। अभ्युदय पुस्तकालय के सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु निर्देश प्रदान किये गये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा- 2024 हेतु अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन प्राप्त किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
योजनान्तर्गत निःशुल्क प्रतियोगी कक्षाओं हेतु सत्र 2024-25 प्रारम्भ किये जाने हेतु परीक्षा कार्यक्रम- 2024 जारी किया गया, जिसके अन्तर्गत जे.ई.ई., नीट, एस.एस.सी., यू.पी.एस.सी./यू.पी.पी.एस.सी. हेतु निःशुल्क कक्षाओं हेतु 11 मार्च से आवेदन लिये जाने प्रारम्भ होंगे। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, देवरिया से प्राप्त किये जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा माह मई में प्रस्तावित होगी तथा कक्षाएं 01 जुलाई 2024 से संचालित होंगी।