Home देवरिया Deoria News:जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष कराई गई ई-लाटरी

Deoria News:जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष कराई गई ई-लाटरी

0
Deoria News:जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष कराई गई ई-लाटरी

Deoria News:देवरिया टाइम्स।  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में कृषि विभाग की संचालित योजनाओं यथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर फार सब मिशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ऑयल सीड्स) योजना में कृषि यंत्रों (कम्बाईन हारवेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना, रोटावेटर, पैडी / मल्टीक्रॉप थ्रेशर, मिनी राइस मिल, लेजर लैण्ड लेबलर, पावर चैप कटर, पावर टिलर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम इत्यादि का ई-लॉटरी के माध्यम से जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति व कृषकों की उपस्थिति में विकास खण्डवार/कृषि यंत्रवार कृषकों का चयन किया गया। ई-लॉटरी चयन के समय जनपद स्तरीय गठित समिति के सदस्यों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही।


ई-लॉटरी में जिन कृषकों का चयन हुआ है उन कृषकों को सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नं० पर एस०एम०एस० के माध्यम से बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि दिया गया है। चयनित कृषकों को अवगत कराया गया कि कृषि यंत्र क्रय कर समय से पोर्टल पर बिल अपलोड कराये।
ई-लॉटरी के समय प्रत्यूष पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी, विजय कुमार सिंह संयुक्त कृषि निदेशक, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर (नोडल ई-लॉटरी) राजेश कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, रामसिंह, जिला उद्यान अधिकारी, धनीराम, जिला गन्ना अधिकारी, मृत्युंजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी, देवरिया, डा० मान्धाता सिंह, कृषि वैज्ञानिक, अरूणेश कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक, कृष्णानन्द यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन० आई०सी०), अधिकारी गण एवं वेदव्यास सिंह, श्री मोहन पाठक, अनुज सिंह, गुरुदयाल निषाद, अमलेश कुशवाहा नामित प्रगतिशल कृषक तथा रीता सिंह, शोभा देवी, सेल्फ हेल्थ ग्रुप के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?