
SunbeamSchoolDeoria:देवरिया टाइम्स।सनबीम स्कूल देवरिया में गुरुवार को कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए गुड लक असेंबली तथा कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल असेंबली का आयोजन किया।

विद्यालय अपने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए इस प्रार्थना सभा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करता है। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा तथा उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को टीका लगाकर तथा दही- गुड़ खिलाकर उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

तदुपरांत विद्यालय की उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने बच्चों को सनबीम स्कूल के मुख्य मूल्यों कर्तव्य निष्ठा, समर्पण और अनुशासन को अपने जीवन में उतारने तथा आजीवन उनका पालन करने की शपथ दिलाई। निदेशक महोदय ने बच्चों को आत्मविश्वासी बनने तथा निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया। कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों को पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने उनके साथ बिताए गए अपने पलों को साझा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के कक्षा नायकों ने अपना अनुभव साझा किया।

विद्यालय के हेड ब्वाय तथा हेड गर्ल ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने उन विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
