Deoria News:देवरिया टाइम्स। अब गांव की महिलाएं बढा चुकी हैं कदम, देख ले जमाना हम किसी से कम नहीं…। गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद इन्हीं पंक्तियों के साथ जागृति उद्यम केंद्र बरपार में शक्ति संकल्प सम्मान समारोह की शुरूआत हुई। उद्यम करेंगे, आगे बढ़ेंगे, इस सोच के साथ गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया जिले के विभिन्न गांवों से आई चार सौ से अधिक महिलाओं ने समारोह में अपनी शक्ति का परिचय दिया।
शनिवार को बरगद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जागृति की ओर से संचालित टेक शक्ति प्रोग्राम से जुड़ी करीब चार सौ महिलाओं ने हिस्सा लिया। वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जागृति के संस्थापक शशांक मणि ने कहा कि हर घर में लक्ष्मी बाई छिपी हैं। इन्हें आगे करने की जरूरत है।
उद्यमिता इनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच को आगे बढाते हुए हमें आगे चलकर महिला उत्थान की दिशा में और बड़ा काम करना है। इसकी प्रेरणा मुझे मेरी माता शशि मणि से मिली है। 20 साल पहले उन्होंने जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की यात्रा शुरू की। हम महिला शक्ति को दिशा देने का काम कर रहे हैं। हम ऐसी योजना पर काम करने जा रहे हैं जिसमें बेटी के माता-पिता उसकी शादी के लिए जितना निवेश करें उसका डबल रकम सरकार दे। संस्था के सीईओ आशुतोष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण शब्द अब पुराने जमाने की बात हो गई है।
शशांक जी की सोच है कि महिला अपने आप में शक्ति है और हमें उस शक्ति को उद्यमिता व स्वरोजगार की दिशा देनी है। टेक शक्ति की प्रोजेक्ट इंचार्ज शिल्पी ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि संस्थापक शशांक मणि की सोच है कि महिलाएं निवेश और बचत के मामले में पुरूषों से कहीं अधिक समझदार होती हैं। इन्हें प्लेटफार्म मिले तो यह देश की आर्थिकी बदल सकती हैं।
कार्यक्रम के मध्य में इन-टेंडेम कंसल्टिंग ग्रुप की संस्थापक शोरमिष्ठा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट दिव्या रानी सिंह, केक-ओ-हॉलिव्स स्पाइस–ओ-हॉलिक्स एंड मास्टर शेफ इंडिया फाइनलिस्ट की संस्थापक हिरल शाह, मनोवैज्ञानिक डॉ. तूलिका पांडेय, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर शशि सिंह, मैथिली एंटरप्राइज की उद्यमी अनीता राय आदि ने थॉट लीडरशीप पेपर का अनावरण किया ।
पैनल चर्चा में चीफ गेस्ट ने महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने, सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में टेक शक्ति प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में वंशिका ने शिव तांडव स्तोत्र पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम व संज्ञा ने किया। इन्क्यूबेशन मैनेजर विश्वास, उद्योम कोर शहाना, दर्पण, रिसर्च मैनेजर खुशबू ने स्थानीय उद्यमियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बरगद आरती की गई।