
देवरिया टाइम्स। आरोग्य भारती व मातृ पितृ सेवा समिति के तत्वावधान में देवरिया जिला के मिश्रौलिया ग्राम सभा में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क जाच शिविर और योग और आयुर्वेद का शिविर आयोजित किया गया l शिविर को मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी देवरिया श्रीमान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया आयुर्वेदिक चिकित्सा पर विश्वास जता रही है और लोग योग और आयुर्वेद के मुरीद हो रहे हैं l

आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवरिया ने कहा कि आज आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया के समस्त विकास खंड में भारतीय संस्कृति पर आधारित योग और आयुर्वेद के शिविर तथा स्वस्थ्य जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीमान रजनीश उपाध्याय ने कहा कि आरोग्य प्रदान करने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम हैl संगठन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय है l इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पेट और नेत्र रोग के मरीज़ मिले उनका जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया l

शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक ने भाग लिया l शिविर में करीब 250 रोगियों का मुफ्त में इलाज किया गया l शिविर में सवेरा हॉस्पिटल देवरिया का सहयोग रहाl शिविर के आयोजक श्रीमान विजय तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया l इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पिंटू लाल यादव (योग वेलनेस सेंटर गडेर.)ने रोगानुसार योगाभ्यास कराये। डॉ प्रदीप कुमार यादव. फार्मासिस्ट अंगद प्रसाद राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगदीशपुर देवरिया.डॉ जमाल अहमद सिद्दीकी.डॉ अल्पना राव. फार्मासिस्ट अलमीन अली.सविता. आराधना. अजीत कुमार तिवारी. छथू राजभर. अमित कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे l