1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स।
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुरा निवासी एवं गैंगस्टर के आरोपी बादल कुशवाहा पुत्र प्रहलाद कुशवाहा के विरुद्ध पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। मौके पर पूरे दल बल के साथ पुलिस मौजूद रही।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गिरोह बंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत यह कार्रवाई हुई।

अभियुक्त के विरुद्ध बलवा, मारपीट, गैंगस्टर जैसे संगीन अपराध के कुल 11 अभियोग दर्ज हैं। कार्रवाई के पूर्व संपत्ति को कब्जा करते समय दुग्गी पिटवा कर उद्धघोषणा करा कर सार्वजनिक रूप से जनता को इससे अवगत कराया गया। अभियुक्त की कुल 42.28 लाख रुपए की संपत्ति एवं भवन कुर्क की गई। संपत्ति में भवन का कस्टोडियन तहसीलदार भाटपाररानी के अधीन सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही कार्यवाही का पत्रक भी भवन पर चस्पा कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम भाटपार रानी संजीव उपाध्याय, सीओ विनय कुमार यादव, तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, एसओ श्रीरामपुर अनिल कुमार, एसओ खामपार नंद प्रसाद सहित पुलिस बलों की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here