Deoria News:देवरिया टाइम्स
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 12वी सूची जारी कर दी है। जिसमे देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद से ठकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है। आपको बता दे कि शशांक मणि त्रिपाठी देवरिया से पूर्व सांसद रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे है।
श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी देवरिया से 1996 और 1999 में बीजेपी के सांसद रह चुके है। बीजेपी को देवरिया से प्रत्याशी चुनने में काफी समय लग गया क्योंकि पिछले दो लोकसभा चुनाव में पार्टी ने देवरिया से बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता 2014 में कलराज मिश्र एवं 2019 में रमापति राम त्रिपाठी को उतारा था।
जिसके वजह से पार्टी में अंदरूनी कलह भी जारी था पर पार्टी नेतृत्व के आगे सभी बौने साबित हो रहे थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में स्थानीय स्तर के प्रत्याशी घोषित करने की मांग पार्टी के अंदर भी और क्षेत्र में भी चल रही थी। जिसको सहेजने में शीर्ष नेतृत्व को काफी मशक्कत करनी पड़ी । जिसके बाद पार्टी ने अपनी 12वी सूची में देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर होली और दीवाली एक साथ मनाई। इसके बाद अब यहां बीजेपी और गठबंधन में मुकाबला रोमांचक हो गया है।
आइए जानते है कौन है शशांक मणि
आई आई टी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जिले के बरपार निवासी शशांक मणि अपने पिता श्रीप्रकाश मणि और दादा सूरत नारायण मणि के विरासत को संभालते हुए सार्वजनिक जीवन मे कदम रखा। उनके दादा सूरत नारायण मणि एक लोकप्रिय आई ए एस रहे है। वर्ष 2008 में शशांक मणि ने जागृति यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा काफी लोकप्रिय हैं । इसके अलावा इस यात्रा के जरिए उद्यमियों के लिए भी यह संस्थान कार्य करता है।