Deoria News: बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ाके की ठंड में सैकड़ों शिक्षक लामबंद हुए उन्होंने कहना है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बेसिक शिक्षा कार्यालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार जारी है, शिक्षकों के एक दिन की वेतन कटौती, सस्पेंशन-बहाली, किसी भी फ़ाइल की स्वीकृति के लिए बड़े स्तर पर पैसों की मांग की जा रही है। विद्यालयों की जांच में जान बूझकर कमियां निकालते हुए अधिकारी व कर्मचारी घूस की मांग करते हैं।पूरे जिले में सबसे अधिक रिश्वतखोरी बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही है,
अभी हाल ही में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ा मामला बेसिक शिक्षा विभाग का प्रकाश में था जो सरकार की आँखों मे धूल झोंकने का काम किया गया था। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन एक शंखनाद की तरह है, यदि अब भी सुधार नही हुआ तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा। जिला सह-संयोजक विवेक मिश्र ने कहा कि शिक्षकों का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस जिले में यदि एक शिक्षक भी किसी समस्या से पीड़ित है तो वह समस्या राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्या होगी।
सभा को राघवेंद्र वीर शाही, शशांक मिश्र, जितेंद्र प्रजापति, एहसान उल हक, ज्योति गुप्ता, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अशोक तिवारी, नर्वदेश्वर मणि, ज्ञानेश यादव, अतुल मिश्रा, वीरेंद्र यादव, रामप्रताप रंजन, राघवेन्द्र कुशवाहा, अजय यादव, रामबालक सिंह, प्रत्युष राय, अजय यादव, आशुतोष नाथ तिवारी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कोर समिति से अभिषेक जायसवाल, वागीश दत्त मिश्रा, शिखर शिवम त्रिपाठी, प्रमोद कुशवाहा, रजनीकांत त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र ‘अमन’ व ज़िले की समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।