1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

आरोग्य भारती व ब्लूमिंग रोज अकादमी नेहरू नगर न्यू कॉलोनी देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर योग एवं आयुर्वेद का शिविर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया l शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय चिकित्सा पद्धति योग आयुर्वेद का मुरीद हो रहा है यह चिकित्सा पद्धति हमें ऋषि मुनियों से वरदान में मिली है पूरे विश्व में आयुर्वेद और योग का धूम मचा हुआ है l

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी आयुर्वेद योग को बढ़ावा देते हुए पूरे देश में आयुर्वेद और योग के विश्वविद्यालय और योग वैलनेस सेंटर और हेल्थ बैलेंस सेंटर की स्थापना प्रत्येक गांव में किया जा रहा है पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में आयुर्वेद है उसी से हमारी पहचान हैl उन्होंने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों के आयोजनों से बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास होता है और स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरुक होते हैं l इस अवसर पर भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती रजनी पांडे. भाजपा के अजय उपाध्याय. जितेंद्र पांडे. भाजपा के नगर अध्यक्ष श्रीमान संजय पांडे. बबलू द्विवेदी. ब्लूमिंग रोज एकेडमी के विजय पटेल. हिमांशु सिंह. मनोज पटेल. आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र .अनुराग पांडेय आदि ने संबोधित किया l

शिविर में रोगानुसार योग योग प्रशिक्षक जितेंद्र दीक्षित और विक्रम ज्योति पांडेय द्वारा छात्रों को सिखाया गयाl विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजली यादव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया l शिविर में मुख्य रूप से 350 स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई l इस शिविर में सवेरा हॉस्पिटल व आस्था हॉस्पिटल देवरिया का सराहनीय सहयोग रहाl शिविर में मुख्य रूप से डॉ अमृता चौबे. डॉ श्वेता त्रिपाठी.डॉ उपेंद्र मणि.अभिषेक कुमार. अनंत प्रकाश वर्मा. शाश्वत वर्मा. अदिति उपाध्याय. ज्योति कुमारी. पूजा वर्मा. मिथिलेश पांडे. अजय यादव. विष्णु यादव. महेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहेl

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here