
Deoria News:देवरिया टाइम्स।
प्रदेश स्तरीय 38वीं सब जूनियर एवं 58वीं जूनियर बालक/बालिका तैराकी चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों का स्व रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला तैराकी संघ के संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंह, अध्यक्ष गंगतेश्वेर सिंह, सचिव देवानंद भारती द्वारा मेडल विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में दीपशिखा ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। साथ ही साथ दीपशिखा ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। आदर्श गुप्ता ने भी अपने पहले ही चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंशुल कुमार निषाद ने भी 2 इवेंट में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।

इस दौरान जिला तैराकी संघ के संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंह, अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा, उपसचिव नीरज शर्मा, कोच संध्या गुप्ता, सुनील गुप्ता, विनोद गुप्ता, कादिर आलम आदि उपस्थित रहे।