Deoria News देवरिया टाइम्स। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में बीएसए महोदया से शिष्टाचार मुलाकात कर बुके व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया एवं साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालयों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर महासंघ ने बीएसए महोदया को जनपद के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे अनुरोध किया कि शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रभावी उपाय किये जायें। जिससे कि शिक्षकों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े और वे अपने शैक्षणिक दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके।
ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं के अंतर्गत नवीन सत्र में पुस्तकों का वितरण जल्द से जल्द कराने, निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन कटौती से पूर्व स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए निस्तारण, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के निरंतर संचालन के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन और ठहराव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना, परिवार सर्वेक्षण और यू डायस प्लस पर विवरण अंकन जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों के आधार पर शिक्षकों का वेतन बाधित ना किया जाना, वर्तमान में कृषि कार्यों में संलिप्तता के कारण छात्रों की कम उपस्थिति हेतु शिक्षक को उत्तरदाई न ठहराना, शिक्षकों को मिलने वाले अवकाशों का पोर्टल पर समयबद्धता से निस्तारण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित शिक्षकों के एलपीसी व डाटा डिलीशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराना व विद्यालयों में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना इत्यादि रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद, अशोक तिवारी, प्रियांशु श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा,ज्ञानेश यादव, प्रमोद कुशवाहा, नर्वदेश्वर मणि, जितेंद्र साहू, अमृता मिश्रा, उपेंद्र सिंह,एहसान उल हक, संजय पांडे, सगीर अहमद, अविनाश मणि, अभिषेक जायसवाल, शशांक मिश्रा, आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम, रजनीकांत, रामबहादुर सिंह आशुतोष मिश्रा, राघवेंद्र कुमार, विशाल राय,सत्यप्रकाश शर्मा, हेमंत राव,वागीश दत्त, प्रत्युष राय इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि ने किया।