Home देवरिया Deoria News:बी०सी० सखी के प्रशिक्षण के नए बैच का हुआ उद्घाटन

Deoria News:बी०सी० सखी के प्रशिक्षण के नए बैच का हुआ उद्घाटन

0
Deoria News:बी०सी० सखी के प्रशिक्षण के नए बैच का हुआ उद्घाटन

Deoria News:देवरिया टाइम्स।  सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बी०सी० सखी के प्रशिक्षण का नया बैच प्रारम्भ हुआ जिसमे देवरिया जिले के प्रत्येक ब्लाको के विभिन्न ग्राम पंचायतो से 22 प्रशिक्षणार्थी है। जिसका उद्घाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार आलोक पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रवजल्लित एवं पुष्पाजलि कर के किया गया।
इस अवसर पर डीएमएम एनआरएलएम अरविन्द सिंह, आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, संकाय रत्नमाला मिश्रा कार्यालय सहायक अरुण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। श्री पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय आजिविका मिशन द्वारा संचालित वन जीपी वन बीसी भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ में से एक प्रमुख योजना है। इनके माध्यम से लोगों को बी०सी० सखी के द्वारा अपने ग्राम पंचायत में ही बैंक से सम्बन्धित कार्य करने में सहायता मिलेगी। बी०सी० सखी ग्राम पंचायत स्तर पर बैंक से सम्बन्धित कार्य के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं डीएमएम एनआरएलएम अरविन्द सिंह द्वारा बताया गया कि बी०सी० सखियों को प्रशिक्षण के लिये सबसे पहले उनके ग्राम पंचायत में बी०सी० सखी का पद रिक्त होना आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी उसी ग्राम सभा की निवासी होनी चाहिये एवं उनकी साक्षरता कम से कम दसवी होना चाहिये। यह सारी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात उनका चयन प्रशिक्षण के लिये आरसेटी देवरिया में कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात प्रशिक्षण में उत्तीर्ण बी०सी० सखियों को उनके ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किया जाता है। इनके प्रशिक्षण में राष्ट्रीय आजिविका मिशन आरसेटी देवरिया एवं फिनो पेमेन्टस बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है। संकाय ने प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया आरसेटी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बी०सी० सखी 06 दिवसीय 01 से 06 नवंबर 2023 तक चलेगा।
इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में बैंकों (स्वयं सहायता समूह से) से ऋण प्राप्त करने के पश्चात बी०सी० वाइट खोलकर स्वरोजगार के माध्यम से स्वालम्बी बन सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?