1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही जिले के मझौलीराज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे चार युवकों को आंतरिक उड़ाकादल ने दबोच लिया। पकड़े गए युवको के बयान पर मझौली राज के किला चौराहे से सरगना बबलू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचो युवक लखीमपुर खीरी पीलीभीत व शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं।

पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।बता दे कि देवरिया जिले में गुरुवार की सुबह 180 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। प्रथम पाली में में हाई स्कूल की हिंदी पेपर की परीक्षा हो रही थी। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज में छात्र परीक्षा दे रहे थे। विद्यालय के आंतरिक उड़ाकादल कक्षा में छात्रों की चेकिंग कर रहा था। दल के सदस्य छात्रों के आधार कार्ड की परिचय पत्र की मिलान कर रहे थे। इसी बीच चार छात्रों के आधार कार्ड दूसरे जिले के होने पर कुछ शक हुआ। टीम के सदस्यों ने इसकी गहनता से जांच किया तो चारों युवक फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरे के नाम पर परीक्षा देते मिले।


टीम ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि चारों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के लिए लखीमपुर खीरी का रहने वाला बबलू उर्फ दर्शन सिंह पुत्र जीत सिंह लाया हुआ था। वह मझौलीराज कस्बे के किला चौराहे पर है। युवकों के निशानदेही पर मझौली राज के किले चौराहा से सरगना बबलू दर्शन सिंह को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पांचो युवको को सलेमपुर कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ द्वारा की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद लखीमपुर खीरी के स्थान पर रोशनलाल पुत्र विदेशी निवासी मुरार लखीमपुर खीरी परीक्षा दे रहा था। गुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी पीलीभीत के स्थान पर अजय पुत्र रमाशंकर निवासी पीलीभीत, मनवीर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह पीलीभीत के स्थान पर


संदीप कुमार सिंह पुत्र राम अवतार सिंह निवासी कबीरगंज पीलीभीत
और ऋतुराज त्रिपाठी पुत्र अश्वनी त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर के
स्थान पर एक दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक ने
सभी के विरुद्ध सलेमपुर कोतवाली में तहरीर दिया है।

Deoria News: बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे चार युवक गिरफ्तार, यहां का है मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here