Deoria News:देवरिया टाइम्स। उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, देवरिया कार्यालय के द्वारा राजकीय पालिटेक्निक देवरिया में पचास से अधिक युवक/युवतियों व छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुये खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की संचालित योजनायें, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
महिलाओं को बैंक के माध्यम से विभागीय ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार एवं उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री वीरेन्द्र प्रसाद व दिनेश कुमार गौतम, प्राचार्य राजकीय पालिटेक्निक देवरिया, अतुल कुमार पाण्डेय, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र, देवरिया, नरेन्द्र मिश्रा, सेवयोजन अधिकारी, राजकीय पालिटेक्निक देवरिया, उमाशंकर, प्रवक्ता, राजकीय पालिटेक्निक देवरिया, रामकृष्ण श्रीवास्तव प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, अमरनाथ त्रिपाठी, प्रधान सहायक, बी०पी० सिंह सहायक विकास अधिकारी, रजनीश मिश्र, दिनेश गोड़ सहित अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।