1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स।
रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के प्रारंभ में जिला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद समेत समस्त पदाधिकारियों ने सरस्वती सरस्वती माता एवं पूर्व उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया।


कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कोर कमेटी के श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ब्लाक के पदाधिकारियों एवं जनपद कोर कमेटी के मध्य आपसी वार्तालाप एवं सामंजस्य को बेहतर बनाते हुए शिक्षक हित के मुद्दों पर बिन्दुवार विमर्श करना है। कार्यक्रम की उपब्धियों पर विमर्श करते हुए कोर कमेटी के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जब से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला एवं ब्लाक इकाई ने शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु अपना प्रयास शुरू किया है शिक्षकों का आर्थिक शोषण बंद हुआ है। उन्होंने विगत एक वर्ष में किये गए कार्यों, समाधान कराए गए मुद्दों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अशोक तिवारी ने ब्लाक इकाइयों के संगठनात्मक कार्य एवं दायित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ब्लाक इकाइयों को माहवार अपनी बैठक एवं शिक्षक समस्याओं का अभिलेखीकरण कर समस्याओं के संभावित समाधान पर चर्चा करते हुए यथाशीघ्र समाधान कराने हेतु प्रयास करना चाहिए।

कोर कमेटी के सदस्य शशांक मिश्र ने ब्लाक स्तर पर शिक्षक समस्याओं के संकलन एवं अभिलेखीकरण के महत्त्व कोई बताते हुए शिक्षक समस्याओं के संकलन समाधान एवं समयबद्ध निस्तारण की बात कही। कोर कमेटी के सदस्य नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने अन्य संगठनों ने सम्बन्ध, रणनीतिक सूझबूझ के बारे में विमर्श करते हुए कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एकमात्र लक्ष्य शिक्षकों के हितों एवं समस्याओं का समाधान होना चाहिए किसी भी स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति अथवा संगठनों की नकारात्मक चर्चा परिचर्चा का हिस्सा न बनें। कोर कमेटी के सदस्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यालय से बैठक एवं सम्बन्ध के बारे में विस्तृत विमर्श करते हुए बताया की कार्यालय से वार्ता करते समय सम्बंधित अभिलेखों एवं तथ्यों के साथ उचित तरीके से वार्ता करें।

जिससे संगठन की प्रमाणिकता बनी रहे। सोशल मीडिया के उपयोग के सम्बन्ध पर बोलते हुए आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा की सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी रखें एवं अपने महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को फेसबुक ट्विटर एवं व्हाट्स एप ग्रुपों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते रहे। प्रथम सत्र के समापन के पश्चात् अल्पाहार हेतु विराम लिया गया। उसके पश्चात् कोर कमेटी के सदस्य ज्ञानेश यादव के संयोजन में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न ब्लाक के प्रतिनिधियों ने ब्लाक में आने वाली समस्याओं को जिला कमेटी के साथ साझा किया एवं उन समस्याओं के संभावित समाधान पर चर्चा हुई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक विवेक मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि महासंघ पिछले लगभग 2 साल से शिक्षकों की छोटी से बड़ी समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास कर हल करा रहा है। शिक्षकों के मान सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।महासंघ फेस रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा ऑनलाइन हाज़िरी का पुरजोर विरोध करता है।

कार्यक्रम के समापन भाषण को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक समस्या के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है। हम सभी मिलकर महासंघ को जिले में आदर्श संघ के रूप में प्रस्तुत करना है।जिले में पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिला कार्यालय द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है, चयन वेतनमान की पत्रावलियां 3 माह से लंबित है, सत्र के प्रारम्भ में पूरा हो जाने वाला FLN की ट्रेनिंग अब सत्र समाप्ति के समय कराया जा रहा है, विभाग अपने लापरवाही पर ध्यान नही दे रहा है और शिक्षकों का छोटी छोटी बातों के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षक समस्याओं के समाधान में यदि किसी प्रकार की हीला हवाली होती है तो महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कोर समिति के सदस्य व सभी ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here