Deoria News देवरिया टाइम्स।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सयुक्त तत्वाधान मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा किया गया सलेमपुर तहसील के लोहरौली ग्राम में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन: गुरुवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सयुक्त तत्वाधान मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0 यादव के अध्यक्षता में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा सलेमपुर तहसील के लोहरौली ग्राम में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, उपाय तथा बचाव एवं अन्य स्वास्थ से सम्बन्धित व कानूनी सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु चिकित्सा विभाग से, डा राजेश गुप्ता,डा हर्षिता श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी, तथा दीपक कुमार त्रिपाठी एवं अंजली पांडे को रिर्सोंस परसन के रूप में नामित किया गया ।
नामित रिर्सोस परसन के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सचिव /अपर जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे के द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक रूप से साक्षर किया गया। उनके द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, शिक्षा एवं सहायता पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । सचिव ने कहा कि महिलाओ से संबंधित हितों के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाते हुये समुचित देखरेख, संरक्षा, विकास, उपचार तथा समाज से मिलाने हेतु उनको प्रोत्साहित किया जायें। आयोजित शिविर में तहसीलदार सलेमपुर मिश्री सिंह चौहान ने शासन के द्वारा महिलाओ से संबन्धित संचालित योजना बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला योजना, तथा अन्य योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बालकों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समाज को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बालश्रम रोकने पर विशेष बल दिया, ऐसे बालक जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम हैं और किसी होटल या कल-कारखाने में कार्य कर रहें तो उनको ऐसे करने से रोका जाये तथा नियमानुसार संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही किया जायें। चिकित्सा विभाग से डा हर्षिता श्रीवास्तव के द्वारा महिलाओ हेतु स्वास्थ से सम्बन्धित समस्याओं जैसे सर्वाइकल कैंसर तथा अन्य महिलाओ से संबन्धित रोगों को दुर करने एवं उससे बचाव के लिए विस्तार से बताया गया । डी0सी0पी0एम0 डा0 राजेश कुमार के द्वारा आशा, ए0 एन0 एम0 के माध्यम से महिलाओ के स्वास्थ संबन्धित रोगों हेतु बचाव व उनको जागरूक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से , डी0सी0पी0एम0 डा0 राजेश कुमार, डा0 हर्षिता श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, दीपक त्रिपाठी, अंजलि पांडे,ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, थाना सलेमपुर से उप निरीक्षक मंजू कुमारी, राजस्व विभाग से मनोज कुमार, तथा भारी संख्या में तहसील के विभिन्न ग्रामों से महिलाएं, आशा कार्यकत्री, तथा अन्य गणमान्य आमजनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।