
Deoria News:देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को कोतवाली देवरिया क्षेत्र में तैनात डायल 112 के आरक्षी की सड़क दुर्घटना में टैंकर के नीचे आ जाने से मौत हो गई। मृतक आरक्षी हरिश्चन्द्र यादव गाजीपुर जिले के रहने वाले थे उनकी पत्नी भी देवरिया में ही डायल 112 में तैनात है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा घटना सोनुघाट के समीप का है। बताया जा रहा है कि दिन में हरिश्चंद्र अपने एक साथी के साथ सोनुघाट की तरफ से देवरिया आ रहे थे अभी वे देवरिया शहर के एंट्री द्वार के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुचे ही थे कि तेज रफ्तार की आ रही टैंकर की चपेट में आ गए जिसके कारण दुर्घटना स्थल पर ही आरक्षी हरिश्चंद्र की मौत हो गई एवं पीछे बैठे साथी की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया एवं साथ ही टैंकर को भी अपने कब्जे में लेकर पुलिस चली गई।

*कुछ दिन पूर्व भटनी में भी हुई सिपाही की मौत*
पिछ्ले वर्ष 2023 मे भटनी थाना क्षेत्र में घाटी के केरवनिया पुल के समीप शराब माफियाओ की तेज रफ्तार की स्कारपियो ने सिपाही को रौद दिया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी।