Deoria News:देवरिया टाइम्स।
शनिवार को जिले के लार क्षेत्र में स्कूल का मैदान सुबह उस समय मारपीट का अखाड़ा बन गया जब बच्चे प्रार्थना कर जय हिन्द के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों के सामने गुरुजी आपस मे भीड़ गए। इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
दो छात्राएं डरकर बेहोश हो गई। इसी बीच किसी से इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस को देखकर कुछ शिक्षक भाग खड़े हो गए। पुलिस ने चार शिक्षकों को थाने ले गई। जहां पुलिस ने उन्हें शाम तक हिरासत में रखा। बीएसए ने चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक,कम्पोजिट विद्यालय धरहरा में प्रधानाध्यापक सहित नौ शिक्षक तैनात हैं। शनिवार को प्रार्थना के बाद एक शिक्षक बच्चों से देशभक्ति से सम्बंधित नारे लगवा रहे थे। इसी बीच दूसरे शिक्षक ने माइक छीन लिया। दोनों में विवाद शुरू हो गया। वहां मौजूद शिक्षक दो गुटों में बंट गए और एक गुट के तीन शिक्षकों ने मिलकर एक शिक्षक को पीट दिया। शिक्षकों में मारपीट होते देख बच्चे चिल्लाने लगे। कक्षा तीन की दो छात्राएं बेहोश हो गईं। स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्कूल पर पहुंचती उससे पहले ही कुछ शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गए।