Deoria News:देवरिया टाइम्स
स्थानीय खरजरवा स्थित कलिंद शिक्षण संस्थान के 8 छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआl जिसका सम्मान समारोह विद्यालय पर आयोजित किया गयाl जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ शशि पाल राव विशेष रूप से मौजूद रहेl कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ द्वीप प्रज्ज्वलित करके हुआl
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुति कियाl उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण को विद्यालय के निदेशक वकील सिंह ने माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कियाl उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी इसी से संतोष न करें और श्रेष्ठ करने का प्रयास करें तथा जो छात्र असफल हुए हैं वह निराश न हो असफलता के कारणों को ढूंढ कर उसे दूर कर पुनः लक्ष्य बनाएं निश्चित रूप से सफल होंगे, क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है, उससे सीख लें और आगे बढ़ेl कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देवेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और ना उनके आगे बढ़ाने में धन की कमी होती है सिर्फ उसे आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करना होता हैl
निश्चित रूप से इन नन्हे मुन्ने बच्चों में बहुत से आई. ए. एस., पी. सी. एस के साथ तमाम डॉ कलाम जैसे वैज्ञानिक छुपे हैंl बस उन्हें तरासने की जरूरत हैl विशिष्ट अतिथि डॉ शशी पाल राव ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ना है तो आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े और अनुशासन का पालन करें तो निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैंl अगली कड़ी में नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र एवं विद्यालय में टॉपर हर्षित कुमार, प्रीति यादव, आराध्या, आर्यन कुशवाहा, कामना, सनी चौहान, शीतल, हिमांशु यादव, अमन, आसिफ, रजनीश, ज्ञानेश, रौनक, एहसान नसीम, आशीर्वाद आदि को मेडल देकर सम्मानित किया गयाl उक्त अवसर पर अनेक गणमान्य लोग धर्मेंद्र नाथ तिवारी, अनूप गुप्त, शत्रुघ्न तिवारी, आदर्श सिंह, उमा मिश्र, दिलीप यादव, प्रियंका, अग्रसेन शुक्ला, आकाश पटेल, किरण यादव, रितिका, किरण मल्ल, शैलेंद्र सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन राम सुमेर पांडे ने कियाl अंत में विद्यालय के निदेशक वकील सिंह ने आए हुए अतिथि गण के प्रति आभार व्यक्त कियाl