1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
सोमवार को जिले के भटनी नगर में पड़ोसी प्रान्त बिहार भेजी जा रही 250 शीशी अंग्रेजी शराब केवड़ा मंदिर के समीप पुलिस ने बरामद किया। वहीं पुलिस ने शराब तस्करों के साथ शराब दुकान के सेल्समैन समेत कुल सात को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


भटनी के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ भोर में गश्त कर रहे थे। केवड़ा मंदिर के समीप तीन युवक हाथ में झोला लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने तीनों को रोक लिया, झोले की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन के माध्यम से बिहार शराब ले जाते हैं। चार लोग दो बाइक पर सवार होकर पीछे आ रहे हैं, उनके पास भी अंग्रेजी शराब की पेटी है। इस बीच बाइक पर सवार चार लोग और आए गए। पुलिस ने उनके पास से भी शराब बरामद की। सभी के पास से कुल 250 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।


पकड़े तस्करों में प्रद्युम्न तिवारी व वेद प्रकाश शुक्ला निवासी पिपरा शुक्ल थाना खुखुंदू, अभय कुमार सिंह निवासी बाकरपुर थाना सोनपुर, संतोष कुमार शाह निवासी गोला बाजार थाना सोनपुर, रोहित कुमार राय निवासी पहाड़ीचक मोही किनारा थाना सोनपुर जिला छपरा बिहार, रोहित यादव निवासी प्रतापपुर थाना हुसैनगंज जिला सिवान व राजू कुमार निवासी मड़कन थाना हुसैनगंज जनपद सिवार बिहार शामिल हैं।


गिरोह का सरगना शराब की दुकान का मुंशी
गिरोह का सरगना प्रद्युम्न है, यह भटनी उपनगर स्थित एक शराब की दुकान में मुंशी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से दो बाइक भी बरामद की गई है, उसमें से एक बाइक मीरगंज गोपालगंज से चुराई गई थी। दोनों बाइक के नंबर प्लेट बदल कर यह शराब तस्करी करते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here