Deoria News:देवरिया टाइम्स।आजादी के गुमनाम हीरो एवम स्वाधीनता संग्राम के शहीदों के क्रम मे लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी/। भारत सरकार पोस्टल डिपार्टमेंट लखनऊ परिमण्डल और फिलैटलिक सोसायटी ऑफ उत्तर प्रदेश के सहयोग से आजादी के गुमनाम हीरो एवम फ्रीडम फाइटर के अनुक्रम मे जनपद Deoria के जनसंघ के प्रत्याशी के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी के पुण्य तिथि के 50 वी वर्ष के ऊपर एक विशेष कवर एवम विशेष विरूपण स्थानीय प्रधान डाक घर में जारी किया जायेगा।जिले के डाक टिकट संग्राहक हिमांशु कुमार सिंह ने उक्त आवरण का प्रस्ताव एवम संकल्पना इस संबंध में डाक विभाग को प्रस्तुत किया।

हिमांशु कुमार ने इसके पूर्व भी दो स्पेशल कवर प्रथम राजकीय इण्टर कॉलेज के शताब्दी वर्ष एवम नागरी प्रचारिणी सभा के शताब्दी वर्ष पर जारी कराने में प्रस्तावक के रूप में महती भूमिका निभाई थी।फिलाटेलिक सोसायटी ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव dr आदित्य प्रताप सिंह ने भी इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। डाक विभाग कोई भी विशेष आवरण किसी विशेष अवसर को मनाने के उपलक्ष्य मे जारी किया जाता है। दिनाक 27022024 स्थान प्रधान डाक घर from। हिमांशु कुमार सिंह