1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स। शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा, देवरिया के छात्रों ने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था जिससे कि लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने संबंधित बूथ पर ससमय पहुंच कर अपने मतों का प्रयोग कर अपने अधिकार को पहचाने व एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपना अमूल्य योगदान दें।


बताते चलें कि विगत कई वर्षों से मतदान प्रतिशतता में काफी गिरावट व मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि न लेना जैसे मुद्दे को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान आम जनमानस की भीड़ जमी रही और सभी ने इस नाटक का आनंद लिया तथा छात्रों के इस बेहतरीन प्रयास की सराहना भी की। इस मंचन में विद्यालय के छात्रों- अंशिका मिश्रा, कनिष्का सिंह, अर्चिता सिंह, तूलिका वर्मा, रिद्धिमा गुप्ता, अनुष्का यादव, क्षमा तिवारी, प्रत्यक्षा विशेन, कनक पांडेय, अमृता, शिवाजी सिंह, विवेक मिश्र, ऋषभ तिवारी, समर प्रताप सिंह एवं सत्यम शर्मा ने प्रतिभाग किया।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के शिक्षक दिव्यांशु दूबे, आशुतोष सिंह, मनीष मणि, अभिषेक राय, सुष्मिता तिवारी, मिथुन प्रजापति एवम विशाल सिंह ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया।
विद्यालय कि प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने विद्यालय के छात्र-छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश मे सभी नागरिकों को अपना मत देने का समान अधिकार है। सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व मे अपना मत दे कर अपनी भूमिका अवश्य अदा करनी चाहिए।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने देश के लोकतंत्र के निर्माण में छात्रों के द्वारा किये गए इस प्रयास हेतु समस्त प्रतिभागियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है। आगामी एक जून को सभी को अपने मत का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here