
Deoria News देवरिया टाइम्स।
शहर के देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई।जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।

एक सप्ताह से चल रही थी तैयारी
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस प्राण प्रतिष्ठा के शोभायात्रा की तैयारी हमारे छात्र भैया एवं आचार्य बंधु एक सप्ताह से कर रहे थे।

यह झाकियां थी शामिल
इस शोभा यात्रा में प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान, बाल्मीकि व शबरी जी मनोरम रथ सहित झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केन्द्र रही।

शहर के इन मार्गों से गुजरी यात्रा
शोभायात्रा विद्यालय से हनुमान मंदिर कोऑपरेटिव चौराहा ,नगर पालिका चौराहा ,सुभाष चौक, शिव मंदिर कचहरी ,दुर्गा मंदिर होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई एवं शहर में जगह-जगह पर अनेक धार्मिक संगठनों राम भक्त नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा का झांकी का स्वागत किया गया ।नगर प्रशासन ने भी शोभा यात्रा के पथ पर यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जिससे की शोभायात्रा में कोई व्यवधान न हो

ये रहे मौजूद
इसके सफल आयोजन पर विद्यालय बर्मन समिति के अध्यक्ष की अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री मुन्नीलाल शर्मा ,प्रधानाचार्य अनिरूद्ध सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव ने सभी आचार्य छात्र को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर आचार्य अमरेन्द्र उपाध्यक्ष हरिशंकर दुबे चंद्र प्रकाश सिंह हरिनाथ त्रिपाठी मनोज कुंदन दिलीप श्रीवास्तव सहित समस्त आचार्य एवं कक्षा 9 10 में एकादशी एवं द्वादश के छात्र भैया उपस्थित रहे