1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स

युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया खास देवरिया में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित के द्वारा हुआ।

उसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें किसलय तिवारी आयुष चौरसिया और सिद्धि प्रजापति ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा मेरी सफलता का सारा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन, विद्यालय में पढ़ाई का सर्वोत्तम माहौल और उनके प्रोत्साहन को दिया।

हाईस्कूल की सिद्धि प्रजापति ने जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया और अपने सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम पढ़ाई के प्रति समर्पण एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कमलेश कुमार सेन ने यह बताया कि प्रतिवर्ष हमारा विद्यालय जिला में एक टॉपर देने की गारंटी देता है।

सम्मान समारोह में हाई स्कूल में सिद्धि प्रजापति, जोया शेख, सुप्रिया शुक्ला, मुस्कान यादव सृष्टि कुशवाहा नेहा यादव एवं इंटरमीडिएट में आयुष चौरसिया किसलय तिवारी और प्रिया मौर्य को सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने अपने बच्चों की सफलता एवं शिक्षकों के समर्पण एवं निष्ठा को प्रमुख बताया। उन्होंने छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कठिन परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया एवं उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को उनकी मेहनत एवं उनके छात्रों के प्रति समर्पण की भी प्रशंसा की एवं उनके योगदान का सराहा।

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्रों को अपनी इस सफलता को आगे भी इसी तरह कायम रखने के लिए कहा। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन एवं लगन के साथ उसके प्रति समर्पित होने की बात कही।

इस कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर मणि त्रिपाठी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ऋषि गुप्ता, दूधनाथ मणि, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित दूबे, अंशिका मिश्रा सिमरन राज, रवि तिवारी, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here