Deoria News देवरिया टाइम्स। देवरिया शहर के मेहड़ा पुरवा में हुए भूमि विवाद में युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बैतालपुर विकास खंड के सिरजम के सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद की है।
अपको बताते चले कि विगत दिनों मेहड़ा पुरवा के रामाशीष यादव व बसपा नेता राजाराम चौहान के बीच भूमि विवाद को लेकर एक अक्टूबर को बवाल हुआ था। इस दौरान कार व बाइक को आग के हवाले किया गया था।

घटना में घायल राजाराम चौहान के दामाद सच्चिदानंद चौहान की तीन दिन बाद ही इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, जबकि दूसरे पक्ष से घायल राणा प्रताप यादव का गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 26 अक्टूबर को मृत्यु हो गई । राणा प्रताप की हत्या में अखिलेश गौतम, आनंद मोहन चौहान, सेवानिवृत्त बीएसएफ शशिभूषण चौहान व जवान सहायक अध्यापक रवि भूषण को पुलिस ने गिरफ्तार कर 27 अक्टूबर को जेल भेज दिया।

सहायक अध्यापक की इन दिनों तैनाती प्राथमिक विद्यालय सिरजम पर थी। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सहायक अध्यापक रवि भूषण को निलंबित कर दिया गया है।