Deoria News देवरिया टाइम्स।
बरहज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे बरहज नगर में बिजली कटौती, महगाई, व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे बिजली कटौती व महगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है जिसके लिए उत्तर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं इस सरकार को नाही जनता और नाही विकास से कोई मतलब है भाजपा की केंद्र की सरकार मे महगाई तीन गुना स्पीड से बडी हैं
जो गैस सिलेंडर पिछली सरकार मे चार सौ रूपये मे मिलता था आज वह बारह सौ मे मिल रहा सब्जी, तेल, मसाला, के दाम आशमान छु रहे है और नौजवानो को रोजगार नही मिल रहा है और प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है इस सरकार को जनता और विकास से कोई मतलब नहीं है। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राजा राम यादव,अजित कुमार, मुलायम यादव, जे पी यादव, हाफी जी,महावीर गुप्ता, शोनू राजभर, सुरेंद्र यादव, अजित सिंह, अनिश शर्मा, राकेश सिंह, सुजित पान्डेय, आशिक अली,इमतियाज, इत्यादि लोग उपस्थित थे