Deoria News:देवरिया टाइम्स
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 66-देवरिया लोकसभा निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की प्रथम जांच आज व्यय प्रेक्षक एम रतन कुमार की अध्यक्षता में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर स्थित नवनिर्मित वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई।
सामान्य निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे सातों अभ्यर्थी अथवा उसके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक के समक्ष अपने व्यय रजिस्टर एवं मूल बिल, वाउचर के साथ प्रस्तुत हुए। व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों अभिकर्ताओं को बताया कि प्रतिदिन किये जाने वाले निर्वाचन खर्चों को दिये गये व्यय रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें। खर्च किये गये विविध मदों को निर्धारित स्थल पर अंकित करें। द्वितीय मिलान 25 मई को तथा तृतीय मिलान 29 मई को होगा।
व्यय प्रभारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि दिये गये रेट सूची के अनुसार प्रयोग किये जा रहे विभिन्न सामग्री, वस्तुओं का मूल्य व्यय रजिस्टर में अंकित करें जिससे प्रत्याशी द्वारा व्यय रजिस्टर व व्यय निर्वाचन टीम द्वारा बनाये गये शैडो रजिस्टर में खर्चो के मिलान में समानता दिखे और भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप प्रलोभन मुक्त निर्वाचन को शुचिता के साथ संपन्न किया जा सके।