Deoria News देवरिया टाइम्स।
सलेमपुर के बूथ नम्बर 60 के समता निवास पर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओ के साथ सुना।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश वासियों से बात की। पीएम मोदी के मन की बात का यह 103वां एपिसोड था।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश के प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक नागरिक की समान चिंता करते हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद देश की वास्तविक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से विभिन्न लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचा है और देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है।उन्होंने बताया कि वर्चुअल के द्वारा प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ‘कुछ समय पहले मैं मध्यप्रदेश के शहडोल गया था। वहां आदिवासी भाइयों से मुलाकात हुई।
पकरिया गांव के आदिवासियों ने प्रकृति और जल संरक्षण के लिए काम कर दिया है। 100 कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है। बारिश का पानी इन कुओं में जाता है और वहां से जमीन में। सभी गांववालों ने 800 कुओं को रिचार्ज के लिए उपयोग में लाने का लक्ष्य बनाया है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी सलेमपुर अजय दूबे वत्स ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता सभी बूथों पर मन की बात का सीधा प्रसारण सुने है।
उक्त अवसर पर बृजेश उपाध्याय,बृजेश दूबे,कार्यक्रम संयोजक अनिल ठाकुर,बचनदेव गोंड़,सन्तोष पटेल,सुनील यादव स्नेही,रवि कुशवाहा,बृजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।