1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।शनिवार को बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शिक्षक एमएलसी, गोरखपुर- फैजाबाद खंड रहे। तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय, प्राचार्य, राम जी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर देवरिया रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शरत चन्द मिश्र, प्राचार्य, बाबा राघव दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया ने किया।इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ अभिनव सिंह रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार सिंह ने किया। इस समारोह का शुभारम्भ अमन विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके, पुष्प गुच्छ देकर, बैज़ लगाकर,स्पोर्ट्स कैप पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके किया गया। महाविद्यालय का कुलगीत पूनम, अंकिता एवं राधा ने प्रस्तुत किया। बी एस-सी पञ्चम सेमेस्टर की छात्रा दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा संस्कृत स्वागत गीत पर प्रस्तुत मनमोहक नृत्य की सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सामने जितनी भी चुनौतियां हैं, उनका मुकाबला अच्छी शिक्षा एवं बेहतर कौशल की सहायता से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’। जीतने वाले प्रतिभागी को कभी ठहरना नहीं चाहिए, आगे बढ़ते रहना चाहिए और न जीत पाने वाले प्रतिभागी को हार नही मानना चाहिए।

तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य, राम जी सहाय स्नातकोंत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर, देवरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस अनुशासन को किसी क्लासरूम में सीखने में कई वर्ष लग जाते हैं, खेल के माध्यम से वही अनुशासन हम कुछ एक घण्टो में सीख जाते हैं। खेल न केवल हमारे शारीरिक वरन मानसिक दोनों तरह के विकास के लिए आवश्यक होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद चन्द मिश्र ने अपने उदबोधन में यह बताया कि इससे भी उत्तम खेल प्रतियोगिता होती रहेंगी, जिनमें और अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगें। इस दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विभिन्न खेलों की कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ है। जिसमें छात्रों के बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल्स में प्रभात पांडे एवं प्रकाश कुमार विजेता तथा विपिन कुमार एवं अभिजीत मणि त्रिपाठी उपविजेता रहे।

विक्रांत सिंह एवं अजीत कुमार प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे दूसरी ओर बालिकाओं के बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरुषि एवं लक्ष्मी विजेता रही श्रेया एवं खुशबू उप विजेता रही तथा शिवानी एवं काजल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कप्तान – रहमत अली की बाबा राघव दास टीम, कप्तान – दिवाकर पासवान की दीप नारायण मणि टीम को हराकर विजेता बनी। इसके अतिरिक्त आज छात्रों के 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह ने प्रथम, देवगन साहनी ने द्वितीय तथा विकास कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि बालिकाओं के 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ज्योति प्रसाद ने प्रथम, अंकिता राजभर ने द्वितीय तथा रंजना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों के 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह ने प्रथम, सदानंद पांडेय ने द्वितीय तथा सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्राओं के 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रागिनी मद्धेशिया ने प्रथम, छाया मिश्रा ने द्वितीय तथा सिमरन शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्रों के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में समीर शेखर ने प्रथम, सिकंदर अंसारी ने द्वितीय स्थान तथा देवगन साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में ज्योति प्रसाद ने प्रथम स्थान, अञ्जलि राजभर ने द्वितीय स्थान तथा स्तुति जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्रों के 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रवेश अंसारी ने प्रथम, अखिलेश सिंह ने द्वितीय तथा समीर शेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्राओं के 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजली कुशवाहा ने प्रथम, रागिनी ने द्वितीय तथा शिवानी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के लंबी कूद प्रतियोगिता में अमन विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान, विशाल ने द्वितीय स्थान तथा रोशन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दूसरी ओर बालिकाओं के लंबी कूद प्रतियोगिता में ज्योति प्रसाद ने प्रथम स्थान, शिवानी चौहान ने द्वितीय स्थान तथा अंजली कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के गोला क्षेपण (शॉट पुट) प्रतियोगिता में सतीश चंद्र ने प्रथम, उदित चंद्र ने द्वितीय तथा अजहरुद्दीन अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के गोला क्षेपण प्रतियोगिता में उम्मे कुलसुम ने प्रथम स्थान, कविता यादव ने द्वितीय स्थान तथा आरती चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) प्रतियोगिता में सतीश चंद्र ने प्रथम, विवेक कुमार सिंह ने द्वितीय तथा सौरभ कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला क्षेपण (जेवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में अजहरुद्दीन अंसारी प्रथम, सौरभ द्वितीय तथा आशीष कुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे जबकि ऊंची कूद प्रतियोगिता में अमन शर्मा प्रथम अभिजीत मणि त्रिपाठी द्वितीय तथा रोशन गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे त्रिकूट प्रतियोगिता में विशाल शर्मा प्रथम अमन विश्वकर्मा द्वितीय तथा रामचंद्र मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। तीन स्वर्ण पदक जीतकर ज्योति प्रसाद बालिकाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई जबकि अखिलेश सिंह एवं सतीश चंद्र दो-दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बालक वर्ग में चै

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here