Deoria News:देवरिया टाइम्स। शिक्षा एवं संस्कृति के उचित मेल से सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कृति एवं श्रेष्ठ परम्पराओं की शिक्षा मिलती है। व्यक्ति के सफल होने में ज्ञान के साथ- साथ श्रेष्ठतर सस्कृति एवं मानवीय मूल्यों की शिक्षा का बड़ा योगदान है। उक्त बातें मा० जिलाधिकारी ने नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मन्दिर देवरिया के माधव सभागार में कक्षा द्वादश के छात्र भैयाओं के सत्रान्त आयोजित दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
अपने उद्बोधन में उन्हाने अपने छात्र जीवन के संस्मरण को सुनाते हुये कहा कि उनकी स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर कानपुर से हुई और जीवन की बृहत्तर चुनौतियों का सामना करने में स्कूली शिक्षा के दौरान विद्या मन्दिर से प्राप्त संस्कारो का बड़ा योगदान रहा।
विद्या भारती की शिक्षा पद्धति अभिव्यक्ति की कला को परिमार्जित करती है। अपने सम्बोधन में उन्होने कक्षा द्वादश के छात्र भैयाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि शिष्टाचार एवं सभ्यता के जिन आदर्शों को आपने विद्यालय में सीखा है उसे जीवन में उतारते हुये आगे बढ़े।
कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मा० जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रबन्धक मुन्नी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष गौरव गोयल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ। कार्यकम की प्रस्तावना व अतिथि परिचय प्रधानाचार्य जी के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री अशोक यादव व भैया प्रत्युष द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में परीक्षा के कापियों को भरना व अच्छे अंक प्राप्त करने के नियम आचार्य सुभाष जी ने बताया।
कार्यकम में आर्शीवचन देते हुये अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यामन्दिर की परिपाटी है कि यहाँ के छात्र हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं हमे पूरा विश्वास है कि परीक्षा में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर इस परिपाटी को कायम रखेगें। आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबन्धक मुन्नी लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर आचार्य जितेन्द्र मिश्र, अखिलेश दक्षित, यजुवेन्द्र पति त्रिपाठी, दीलिप श्रीवास्तव पियूष त्रिपाठी, मनोज कुन्दन हरिनाथ त्रिपाठी सहित कक्षा द्वादश एवं एकादश के समस्त छात्र भैया उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार विभाग प्रमुख आचार्य चन्द्र प्रकाश सिंह ने दी।