Home देवरिया Deoria News:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Deoria News:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
Deoria News:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


Deoria News:देवरिया टाइम्स।

स्थानीय खरजरवा स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रत्यूष पांडे मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्षता वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, विशिष्ट अतिथि कृष्णकांत राय डी. पी. ओ., महेंद्र प्रसाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, माधव प्रसाद सिंह जिला अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद और सर्वेश पांडे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथि गण को माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्रम से स्वागत किया।

इसके बाद खुशी, अंशिका, आराध्या, तृप्ति, अनुराधा आदि छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सबको वाह – वाह करने के लिए मजबूर कर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह जितने बच्चे हैं उतने परिवार हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं अपने माता- पिता, भाई, बहन के साथ मताधिकार का प्रयोग बिना भय, प्रलोभन, धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर निर्भीक होकर सत प्रतिशत मतदान करें और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

साथ ही अपने भविष्य के प्रति भी जागरूक रहें। कठिन परिश्रम के साथ समय का ठीक ढंग से समायोजन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए बिना किसी प्रलोभन के ईमानदार और हमारी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करने वाले प्रतिनिधि के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उक्त अवसर पर डी. पी. ओ. कृष्णकांत राय , सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह और सर्वेश पांडे ने मतदाता जागरूकता अभियान पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सी. डी. ओ. ने मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग अनूप गुप्ता, आदर्श सिंह, उमा मिश्रा, दिलीप यादव, राहुल सिंह, शत्रुघ्न तिवारी, श्रीनिवास सिंह, अंकिता तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम सुमेर पांडे ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?