Home देवरिया Deoria News:60 घण्टे के अंदर नमकीन व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सभी गिरफ्तार

Deoria News:60 घण्टे के अंदर नमकीन व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, सभी गिरफ्तार

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स । चार अप्रैल को गोरखपुर रोड पर गौरीबाजार क्षेत्र के मझला नाला के समीप हुए लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना में नमकीन फैक्टरी के वाहन का ड्राइवर ही मुख्य सरगना निकला। पुलिस ने सभी चार आरोपियों से लूट का रुपया बरामद करते हुए जेल भेज दिया।
देवरिया गौरीबाजार दिनांक चार अप्रैल 2024 को अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व0 टीकम दास देवरिया में दुकानदारों को नमकीन देकर उसके कलेक्शन का 02 लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहे थे कि थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हमलावर होकर 02 लाख रूपये लूट लिये गये थे।


जिसमे पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती साकिन वार्ड नं0 16 अम्बेडकर नगर मिर्जापुर पचपेडवा निकट मातेश्वरी मन्दिर थाना गोरखनाथ,दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर , शहनवाज पुत्र मन्नू साकिन वार्ड नं0 47 चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर हाल मुकाम मिर्जापुर पचपडेवा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर,दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताया गया।

https://youtu.be/bD3DZVaEB7Y


अभियुक्तों द्वारा 4 अप्रैल को किये गए इस लूटी घटना में बाइक व बैग सहित कुुल 02 लाख रूपये, 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद करतूस एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद किया गया।

अभियुक्त शहनवाज पुत्र मन्नु उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर हूॅं, घटना के दिन मैं ही वाहन चला रहा था, मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ षणयन्त्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version