Deoria News: शुक्रवार को देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के धर्मखोर बाबू में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया । सूचना मिलने पर गई पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया है। उधर मायके वालों ससुराल वालों पर कई प्रकार आरोप लगा रहे है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि थाना क्षेत्र कवला डाबर निवासी मुन्ना यादव की बेटी रीतू यादव की शादी दो वर्ष पूर्व धर्मखोर बाबू गांव के निवासी मनीष कुमार यादव के साथ हुई थी। रितु को लगभग तीन-चार माह पूर्व एक बेटा भी पैदा हुआ था। वह रोज की भांति ही गुरुवार को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। सूचना मिलने पर पहुचे सीओ शिव प्रताप सिंह,थानेदार उदय शंकर कुशवाहा ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया। उधर मायके पक्ष वालो प्रताड़ना समेत कई आरोप लगा रहे है। मृतिका रितु के पिता पुलिस में विभाग में ही लखनऊ में कार्यरत है।
घटना की खबर होने के बाद वे लखनऊ से देवरिया के लिए निकल गए हैं। हालांकि मायके पक्ष के अनुसार महिला के गले और पीठ पर कई प्रकार के चोटों का निशान बताया जा रहा है।
सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा। अभी कोई तहरीर नही मिली है ।