Home देवरिया Deoria News:सीडीओ ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Deoria News:सीडीओ ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने मतदाता जागरुकता अभियान(स्वीप)के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर बापू इंटर कालेज सलेमपुर से रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चुनाव नागरिकों को अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनने का अवसर उपलब्ध कराता है। गत चुनाव में 56 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसका अर्थ है कि लगभग 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं किया। वोट देने का अधिकार अमूल्य है, जो कि स्वतंत्रता पूर्व सभी नागरिकों को नहीं मिला था।

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार और नागरिक दो पक्ष होते हैं जिसमें नागरिकों का पलड़ा हमेशा भारी रहता है। नागरिक अपने हित में काम करने वाली सरकार का चयन कर सकते हैं। सीडीओ ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मिलने वाली सुविधायें बढा दी गयी है। सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व में बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिये, जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। रैली में डीपीओ कृष्णकांत राय, एडीआईओएस महेंद्र, छात्र/छात्रायें, एनसीसी कैडेट, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version