देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज तरकुलवा ब्लॉक के कंचनपुर ग्राम पंचायत में ई क्रॉप सर्वे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने लेखपाल एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि ई क्रॉप सर्वे शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। सर्वे कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, तहसीलदार अरुण यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने किया नगर पंचायत तरकुलवा कार्यालय के लिए भूमि स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने गुरुवार को तरकुलवा में नगर पंचायत कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का कार्यालय ऐसी जगह पर बनाया जाए जहां आमजन को आने जाने में किसी भी तरह की असुविधा न हो। रोड की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए एवं भूमि पूर्णतया निर्विवादित होनी चाहिए। जनपद के समस्त नवनिर्मित नगर निकायों का खुद का कार्यालय बनाया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, तहसीलदार अरुण कुमार, ईओ पंकज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।