1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जीआईसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र जीवंत होता है। जिस तरह अंग्रेजों के राज में हर किसी का सपना स्वतंत्रता सेनानी बनने का होता था उसी तरह का जज्बा आज मतदाता बनने और मतदान करने के लिए प्रत्येक नागरिक में होना चाहिए। मताधिकार संविधान प्रदत्त अधिकार है और अमूल्य धरोहर है। एक मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता और उसका मत होता है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई और आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय प्रलोभन के योग्य प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य होते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इतिहास एवं भूमिका पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।


इससे पूर्व डीएम अखंड प्रताप सिंह एवं एसपी संकल्प शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली डीएम आवास, बस अड्डा, सीएमओ कार्यालय से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी आई। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम विपिन द्विवेदी, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here