Deoria News:देवरिया टाइम्स।
बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में पांच दिवसीय रोवर/ रेंजर निपुण एवं प्रवेश जांच शिविर के चौथे दिन टेंट निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय नाथ पी जी कॉलेज गोरखपुर के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह जी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शरद चंद मिश्रा ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात स्काउट/ गाइड झंडा फहराकर किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और गुडलक प्लांट देकर सम्मानित किया।
जिला सचिव श्री आशुतोष जी को स्मृति चिह्न और शॉल देकर प्राचार्य ने स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने कुल 20 टेंटो का निरीक्षण किया। रोवर्स/रेंजर्स ने विभिन्न प्रकार के बनाए पकवान अतिथियों को प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा रोवर्स रेंजर्स की महत्ता को बताया। इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने रोवर्स/ रेंजर्स के समाज में भूमिका बताते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया। अंत में अतिथियों ने वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने और उसे बचाने का संदेश दिया। टेंट निरीक्षण के निर्णायक डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. ह्रदय कुमार तथा डॉ. प्रतिभा यादव रहीं ।
शिविर का संचालन श्री शैलेंद्र कुमार और श्रीमती सलोनी सिंह के देखरेख में हुआ। रेंजर प्रभारी डॉ. भावना सिन्हा एवं रोवर प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. सिकंदर पासवान के देख रही में महाविद्यालय में चार दल संचालित है। सर्वश्रेष्ठ रोवर प्रवेश कोर्स देवांश प्रताप तथा सर्वश्रेष्ठ रोवर निपुण राहुल गौतम, सर्वश्रेष्ठ रेंजर प्रवेश अंकिता और सर्वश्रेष्ठ रेंजर निपुण मानसी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ रोवर और रेंजर टोली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. हरिशंकर गोविंद राव, डॉ. समरेंद्र बहादुर शर्मा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ . मुकुल लवानिया, डॉ. अमरनाथ, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. प्रद्योत सिंह, डॉ. अभिषेक तिवारी तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।